सहकारी प्रशिक्षण के लिए बनाया जाएगा विशेष पाठ्यक्रम

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ एवं प्रदेश के जिला सहकारी संघों की समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को अपेक्स बैंक पंडरी रायपुर के सभागार में आयोजित किया;

Update: 2019-08-04 15:24 GMT

राज्य सहकारी संघ व जिला सहकारी संघ की बैठक में पंजीयक ने दिया निर्देश 
 

दल्लीराजहरा/बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ एवं प्रदेश के जिला सहकारी संघों की समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को अपेक्स बैंक पंडरी रायपुर के सभागार में आयोजित किया गया।

पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के प्राधिकृत अधिकारी धनंजय देवांगन(आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के सहकारी शिक्षा-प्रशिक्षण, राज्य व जिला सहकारी संघों को मिलने वाले अभिदाय व अंशदान तथा राज्य में सहकारिता आंदोलन को तेज गति से आगे बढ़ाकर लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए अनेक निर्णय लिए गए।

बैठक में राज्य संघ एवं जिला संघों के शिक्षा प्रशिक्षण योजना अंतर्गत तैयार वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप अपने सदस्य सहकारी समितियो को दिए गए प्रशिक्षण एवं लाभान्वित सदस्यों की जानकारी के लिए समीक्षा की गई।

पंजीयक ने बैठक में उपस्थित  जिला संघों से उनके द्वारा  दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण  की जानकारी ली तथा प्रशिक्षण के स्तर में सुधार की आवश्यकता बताते हुए  राज्य संघ को निर्देशित किया कि वह समेकित वार्षिक कार्यक्रम तैयार करें। इसी के अनुरूप प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें।

पंजीयक ने एक वार्षिक कैलेंडर तैयार करने हेतु भी राज्य सहकारी संघ को निर्देशित किया। जिला सहकारी संघों को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा दिए जा रहे सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ लेने निर्देशित किया गया।

राज्य सहकारी संघ को प्रशिक्षण हेतु विशेष पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके।

राज्य सहकारी संघ एवं जिला सहकारी संघों को मिलने वाले अभिदाय व अंशदान  की बकाया राशि के लिए षंजीयक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को निर्देशित किया कि वे अतिशीघ्र बकाया अभिदाय अनुदान राशि राज्य संघ एवं जिला सहकारी संघों को देवें। 

उक्त प्रशिक्षण में अपर पंजीयक एचके दोषी, उप पंजीयक डीपी टावरी, सहायक पंजीयक युगल किशोर वर्मा, पंजीयक निज सहायक पंकज मालवीय एवं राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चंद्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्हीके शुक्ला, बालोद जिला सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता तथा जिला सहकारी संघों के प्रतिनिधि तथा राज्य सहकारी संघ के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News