मप्र में चुनाव एकसाथ कराने के मुद्दे पर विचार के लिए विशेष समिति गठित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में लोकसभा और विधानसभा समेत विभिन्न चुनाव एकसाथ कराने की बात आज फिर दोहराया;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में लोकसभा और विधानसभा समेत विभिन्न चुनाव एकसाथ कराने की बात आज फिर दोहराते हुए इस संबंध में गंभीर विचार विमर्श के उद्देश्य से एक समिति के गठन की घोषणा की।
चाैहान ने अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं चुनावों में सुधार और सभी चुनाव एकसाथ कराने के पक्षधर हैं। वे (श्री चौहान) स्वयं इस बात को अनेक मंचों से कह चुके हैं। लेकिन अब जरूरत है कि इस बात पर गंभीरता से विचार करने की।
इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक समिति का गठन किया है, जो तीन चार महीनों में विभिन्न लोगों और विशेषज्ञों से चर्चा करके रिपोर्ट पेश करेगी।
चौहान ने कहा कि संसदीय कार्य एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसके सभापति होंगे। इसमें वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव और गिरिजाशंकर के अलावा भाजपा नेता विष्णुदत्त शर्मा, तपन भौमिक, पूर्व नौकरशाह एम एम उपाध्याय और वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती वीरा राणा सदस्य होंगे।
समिति लोकसभा और विधानसभा के अलावा राज्य स्तर पर होने वाले विभिन्न चुनावों को एकसाथ कराने के संबंध में विशेषज्ञों और अन्य लोगों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
चौहान ने कहा कि सभी चुनाव एकसाथ कराना आसान नहीं है, लेकिन इस दिशा में निश्चित तौर पर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अलग अलग समय पर चुनाव होने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू रहती है।
प्रशासनिक मशीनरी भी व्यस्त हो जाती है।इसके चलते विकास के कार्य बाधित होते हैं।इसलिए वे सभी प्रमुख चुनाव एकसाथ कराने के पक्ष में हैं।