सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा, भाजपा ने ली चुटकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। हाल ही में प्रयागराज दौरे पर पहुंचे सपा प्रमुख को भारी भीड़ के बीच अपनी गाड़ी तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार से अखिलेश यादव को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
दरअसल, प्रयागराज में अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान भारी भीड़ ने उनके काफिले को घेर लिया, जिसके कारण उन्हें सुरक्षा घेरे के बीच अपनी गाड़ी तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव प्रमुख विपक्ष दल के प्रमुख नेता हैं। उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल एनएसजी सुरक्षा प्रदान की जाए।
दूसरी ओर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तंज कसते हुए कहा, "अखिलेश यादव को आज अचानक अपनी सुरक्षा की चिंता क्यों सताने लगी? जिन लोगों से उन्हें खतरा महसूस हो रहा है, वही तो उनके आसपास हैं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपराधियों, गुंडों और अराजक तत्वों को संरक्षण दिया है। अब वही लोग उनके लिए खतरा बन रहे हैं। यह कहावत चरितार्थ होती है कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वह एक दिन खुद उसमें गिर जाता है। जो बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। पार्टी में गुंडे, माफिया, अपराधी और अराजक तत्वों को हमेशा संरक्षण दिया तो आज उन्हीं से खतरा महसूस हो रहा है। जिनसे समाज को खतरा था, उनसे आज अखिलेश यादव को खतरा है।"
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अखिलेश यादव को उनके पद और मानकों के अनुरूप पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई है।