सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की एक और सूची, मुलायम का नाम किया शामिल

समाजवादी पार्टी (सपा) ने आखिरकार मुलायम सिंह यादव को अपनी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल कर लिया;

Update: 2019-03-24 22:01 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आखिरकार मुलायम सिंह यादव को अपनी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल कर लिया। पहले जारी हुई सूची में मुलायम का नाम न होने से आलोचना के स्वर उइने के बाद उन्हें सूची में पहला स्थान दिया गया है। सपा ने रविवार सुबह 40 प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं था। उनके समर्थकों ने इस बात को लेकर निराशा व्यक्त की थी।

अब जो सूची जारी हुई है, उसमें पहले नंबर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, महासचिव रामगोपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, डिम्पल यादव, जया बच्चन, आजम खां समेत 40 लोग शामिल किए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News