सपा ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

समाजवादी पार्टी (सपा) ने लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री वितरण का काम शुरू कर दिया है।;

Update: 2020-03-26 17:34 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री वितरण का काम शुरू कर दिया है।

पार्टी प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि गांवों, कस्बों और शहरों में पार्टी कार्यकर्ता सुरक्षित दूरी के नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए राहत सामग्री बांट रहे हैं। इसमें राजमार्गों एवं दो शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष रूप से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है क्योंकि लॉकडाउन के बाद किसी दूसरे शहर में फंस गए उत्तर प्रदेश के सैंकड़ों लोग बड़ी संख्या में पैदल ही अपने-अपने गावों-कस्बों की तरफ आ रहे हैं।

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी जिला अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने जिलों में गरीबों, असहायों और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं और कार्यकर्ताओं को भी इस अभियान में शामिल करें।

Full View

Tags:    

Similar News