मुलायम सपा और कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) के अंदरुनी झगड़े में नया मोड़ एक फिर से आ गया है। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने हालांकि एक बार फिर बेटे अखिलेश यादव की जगह अपने भाई शिवपाल यादव को तरजीह दी है।

Update: 2017-02-06 16:28 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के अंदरुनी झगड़े में नया मोड़ एक फिर से आ गया है। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने हालांकि एक बार फिर बेटे अखिलेश यादव की जगह अपने भाई शिवपाल यादव को तरजीह दी है। मुलायम ने सोमवार को कहा कि वह पहले शिवपाल के लिए 11 फरवरी से प्रचार शुरू करेंगे और उसके बाद अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे। 

मुलायम सपाप्रत्याशी शिवपाल यादव की विधानसभा क्षेत्र इटावा की जसवंत नगर सीट से 11फरवरी को चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं। परिवार के सारे पुराने झगड़े भुला चुके मुलायम ने कहा कि अखिलेश यादव उप्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वह अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।उन्होंने कहा कि परिवार में अब कोई झगड़ा नहीं है।शिवपाल की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि वह शिवपाल को मना लेंगे।

मुलायम ने कहा कि वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।मुलायम से अमर सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"अमर सिंह उनका बहुत सम्मान करते हैं और मैं उन से नाराज नहीं हूं।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के संबंध में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि यदि अखिलेश ने प्रदेश को लूटा है तो जनता जवाब देगी और यदि अखिलेश ने राज्य में काम कियाहै तो जनता जिताएगी।

सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने बीते दिनों कहा था कि विधानसभा चुनावों में वह प्रचार नहीं करेंगे।मुलायम ने कहा था,"मैं पूरी तरह गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं इसके लिए प्रचार नहीं करूंगा।

" अखिलेश द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने से पहले विधानसभा में गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करचुके मुलायम ने कहा था,"कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है और उसे निस्तेज(सुस्त) करदिया है।

हम हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ लड़े हैं।समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है।पहले भी हम अकेले लड़े हैं और बहुमत के साथ सरकार बनाई है।" यह भी ज्ञात हो कि वर्तमान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था,"मुझे विश्वास हैकि मुलायम सिंहयादव हमारे लिए प्रचार करेंगे।

यह भी कहा था कि यदि समाजवादी पार्टी प्रदेश में सत्ता में आती है तो वह सबसे ज्यादा खुश होंगे।" शिवपाल यादव के नई पार्टी बनाने की धमकी के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था,"उनके ऊपर पिता का आशीर्वाद है औ र पूरा परिवार एक है।

हम इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में 300 से अधिक सीटें जीतेंगे।" मुलायम के इस बयान के बाद परिवार के झगड़े की शुरुआत से ही जो आशंका जताई जार ही थी कि मुलायम आखिर में अपने बेटे अखिलेश के लिए ही ये सब कर रहे हैं,वो सच साबित होतीहुईदिखरहीहै।

Tags:    

Similar News