सपा और बसपा के शासन में अच्छे दिन की कल्पना करना बेमानी: अनुप्रिया

अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यूपी में सपा और बसपा के शासन में अच्छे दिन की कल्पना करना बेमानी है।;

Update: 2017-02-17 14:35 GMT

लखनऊ।  अपना दल (सोनेलाल )की अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा)तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के शासन में अच्छे दिन की कल्पना करना बेमानी है।

 पटेल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों ही दल भ्रष्टाचार में लिप्त रहे है, इसी वजह से इनके शासनकाल में विकास हुआ ही नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार आते ही यह सूबा विकास की लम्बी दौड लगायेगा क्योंकि केन्द्र की योजनाएं यहां ईमानदारी से लागू होंगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजग सरकार बनने पर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जायेगा ।

महिलाओं से जुडे मुकदमों के शीघ्र निपटारा के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट और पुलिस बल में महिलाओं की तीन बटालियनों का खासतौर पर गठन किया जायेगा। अपनी मां के साथ मतभेदों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल उनका पूरा ध्यान चुनाव पर है । चुनाव बाद वह पार्टी को मजबूत करने में पूरी ताकत लगायेंगी। 
 

Tags:    

Similar News