यूपी में सपा और बसपा की सरकार बनी तो होंगे दंगे: योगी
भाजपा के तेज तर्रार नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि भूल से भी सपा अथवा बसपा की सरकार बनी तो विकास नहीं सिर्फ दंगे होंगे।
बलिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज तर्रार नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि भूल से भी समाजवादी पार्टी (सपा) अथवा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार बनी तो विकास नहीं सिर्फ दंगे होंगे।
योगी आज जिले के रसड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को सपा व बसपा के कुशासन से 14 वर्ष बाद मुक्ति मिलने जा रही है। इन दोनों ने उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का गम्भीर संकट पैदा कर दिया है। दोनों दल राजनैतिक स्वार्थ के लिए दंगे कराने और राजनीति का अपराधीकरण करने में माहिर हैं।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हिन्दू त्यौहारों में भेदभाव किया जाता रहा है। बसपा व सपा भूल से भी सत्ता में आये तो दंगे होंगे विकास नहीं । इनकी सरकार फिर विकास के धन को कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण पर खर्च करेगी। मायावती पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि मुख़्तार अंसारी जैसे अपराधिक छवि वाले को टिकट देकर क्या प्रदेश में विकास, शांति और कानून व्यवस्था बहाल करेंगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर कुशासन से मुक्ति मिलेगी। लोगों को सुशासन स्पष्ट दिखलायी पडेगी। अपराधियों को जेल के भीतर होंगे। सपा सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खां के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।