द. कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले छोड़ी पार्टी

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल ने शनिवार को घोषणा की कि वह आगामी तीन जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कंजरवेटिव पार्टी 'पीपुल पावर पार्टी' (पीपीपी) से इस्तीफा दे रहे हैं;

Update: 2025-05-17 18:38 GMT

सोल। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल ने शनिवार को घोषणा की कि वह आगामी तीन जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कंजरवेटिव पार्टी 'पीपुल पावर पार्टी' (पीपीपी) से इस्तीफा दे रहे हैं।

योल ने पत्रकारों से कहा,“मैं आज पीपुल पावर पार्टी छोड़ रहा हूं। मेरा उन साथियों को नमन है जो मुझ पर भरोसा करते हैं और लंबे समय तक मेरे साथ रहे।” उनका मानना है कि पार्टी से अलग होकर वह स्वतंत्र रूप से चुनावी समर्थन जुटा सकते हैं और यही रास्ता उन्हें देश की उदार लोकतंत्र की रक्षा करने में मदद करेगा।

योल के खिलाफ हाल ही में कई विवाद सामने आए। इनमें मार्शल लॉ लागू करने की नाकाम कोशिश, महाभियोग प्रक्रिया और राष्ट्रपति पद से स्थायी रूप से हटाया जाना शामिल है। इन घटनाओं के चलते, कई लोगों ने सुझाव दिया कि योल को पार्टी से अलग हो जाना चाहिए ताकि वे स्विंग वोटर्स (जो किसी एक पार्टी से बंधे नहीं होते) को लुभा सकें।

वहीं, पूर्व राष्ट्रपति ने जनता से अपील की है कि वे पीपुल पावर पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार किम मून-सू के साथ मिलकर देश की स्वतंत्रता, संप्रभुता और समृद्धि की रक्षा के लिए तीन जून के चुनाव में मतदान करें।

 

Full View

Tags:    

Similar News