द. कोरियाई राष्ट्रपति ने जापानी प्रधानमंत्री से फोन पर की बातचीत

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने सोमवार को जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से फोन पर बातचीत की;

Update: 2025-06-09 13:36 GMT

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने सोमवार को जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से फोन पर बातचीत की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि लगभग 25 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने दक्षिण कोरिया और जापान के बीच मजबूत और अधिक परिपक्व संबंध बनाने पर सहमति व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में मार्शल लॉ की असफल कोशिश के कारण ली के पूर्ववर्ती को पद से हटाये जाने के बाद चुनाव करवाया गया जिसके बाद ली ने चार जून को पदभार संभाला था।

 

Full View

Tags:    

Similar News