दक्षिण कोरिया और चीन उत्तर कोरिया से निपटने के लिए तैयार
दक्षिण कोरिया तथा चीन के नेताओं ने उत्तर कोरिया के मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने पर सहमति जतायी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 11:28 GMT
सोल। दक्षिण कोरिया तथा चीन के नेताओं ने उत्तर कोरिया के मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने पर सहमति जतायी है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता यून यंग चान ने कल डानांग में पत्रकारों से कहा कि एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति मून जे इन तथा चीन के राष्ट्रपति के बीच बैठक में उत्तर कोरिया के मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकालने पर सहमति व्यक्त की गयी है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले महीने हुई तीखी नोंकझोंक से युद्ध जैसे हालात उत्पन्न होने के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव उत्पन्न हो गया।
दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चीन से अाह्वान किया है।