दस विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को रविवार को महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में मात्र 48 रन पर ढेर करने के बाद दस विकेट से आसान जीत हासिल कर ली;
लीसेस्टर। दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को रविवार को महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में मात्र 48 रन पर ढेर करने के बाद दस विकेट से आसान जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज की टीम 25.2 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गई जो वेस्ट इंडीज का दूसरा सबसे कम स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका ने 6.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 51 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के 48 रन के स्कोर में सी नेशन का अकेले योगदान 26 रन का रहा, उन्होंने 53 गेंदों में पांच चौके लगाए।
पांच खिलाड़ियों का खाता भी नहीं खुला। मारीजन कैप ने 14 रन पर चार विकेट और डैन वान निकर्क ने बिना कोई रन दिए चार विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एल वोल्वार्ट ने नाबाद 19 और लिजेल ली ने नाबाद 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह पांच अंकों के साथ शीर्ष पर आ गया है, जबकि वेस्ट इंडीज को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। कैप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।