जीवन और शहादत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत: नवजोत 

 पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिन शहीदों और देश भक्तों की  वजह से आज हम आज़ादी से रह रहे हैं, उनके सपने पूरे करने के लिए सभी लोगों खासकर नौजवानों को आगे आना चाहिए;

Update: 2017-08-17 15:01 GMT

अमृतसर।  पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिन शहीदों और देश भक्तों की  वजह से आज हम आज़ादी से रह रहे हैं, उनके सपने पूरे करने के लिए सभी लोगों खासकर नौजवानों को आगे आना चाहिए। 

सिद्धू ने पंजाब सरकार द्वारा संत सिंह सुक्खा सिंह माडर्न हाईस्कूल में शहीद मदन लाल ढींगरा की शहादत  को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत के महान सपूत मदन लाल ढींगरा ने अंग्रेज़ों की धरती पर जाकर गोरों को ललकारा और उनकी तरफ से भारतीयों पर किये गये ज़ुल्मों का बदला लेते हुए अंग्रेज़ अधिकारी कर्जन वायली को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि शहीद मदन लाल ढींगरा शहादत का जाम पीकर अमर हो गए हैं और वह हमेशा भारतीयों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे। 

उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने महान शहीदों की याद में ऐसे समागम कराकर नौजवान पीड़ी को देश के महान शहीदों की शहादतों के बारे जानकारी दी है। उन्होंने कहा  कि आज गन्दी राजनीति और लालची नेताअों के ख़िलाफ़ जंग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब की 
सेवा के लिए जन्मे हैं और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं, आखिरी दम तक राज्य की सेवा करते रहेंगे। 
इससे पहले श्री सिद्धू, विधायक सुनील दत्ती, हलका अटारी के विधायक तरसेम सिंह, डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा, कमिश्नर नगर निगम गुरलवलीन सिंह ने शहीद मदन लाल ढींगरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

Tags:    

Similar News