सौन्दर्या शर्मा ने लॉस एंजेलिस में बनाए ईद के लजीज पकवान
अभिनेत्री सौन्दर्या शर्मा इन दिनों लॉकडाउन के चलते लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं, ऐसे में वह यहां अपने साथ रह रहे दोस्तों के बीच खुशियां बिखेरने के लिए ईद के लजीज पकवान बना रही;
लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री सौन्दर्या शर्मा इन दिनों लॉकडाउन के चलते लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं, ऐसे में वह यहां अपने साथ रह रहे दोस्तों के बीच खुशियां बिखेरने के लिए ईद के लजीज पकवान बना रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने उन दोस्तों के बारे में सोच रही थी, जो यहां फंसे हुए हैं और अपने परिवार के साथ ईद नहीं मना पा रहे हैं और न ही घर पर बने पकवानों का आनंद ले पा रहे हैं, ऐसे में मैंने उनके लिए तरह-तरह के पकवानों को बनाने का निर्णय लिया और उन्हें ये सारी चीजें बनाकर भेजी।"
इनमें नमकीन से लेकर मीठे तक हर कुछ शामिल रहा।
सौन्दर्या ने कहा, "मैंने दही बड़ा, पश्तूनी जर्दा पुलाव बनाया, जिसे ईद को ध्यान में रखते हुए मैंने केसर और गुलाब जल से गार्निश किया, इसके साथ ही मैंने किली कूडू और डबल का मीठा भी बनाया, जो कि डेजर्ट है।"
#EidMubarak to all. Love and light ✨🌙🌈 #ईदमुबारक #EidUlFitr pic.twitter.com/gudLFsErLc
घर पर मास्क बनाने का वीडियो हो या जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित करना हो या उड़ान पर किसी के लिए अपनी सीट छोड़ना हो, इस दौरान सौन्दर्या हर वह काम कर रही हैं, जो वह इस मुश्किल घड़ी में कर सकती हैं।