सोनू सूद ने फतेह के सेट से शेयर किया बीटीएस फोटो

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आने वाली फिल्म फतेह के सेट से बीटीएस फोटो शेयर किया है;

Update: 2023-06-29 22:10 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आने वाली फिल्म फतेह के सेट से बीटीएस फोटो शेयर किया है।

सोनू सूद इन दिनों फिल्म 'फतेह' में काम कर रहे हैं।फिल्म फतेह सोनू सूद के होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शन के बैनर तले बनायी जा रही है।इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर फतेह के सेट से मज़ेदार बीटीएस फोटो शेयर किया है।पोस्ट को मजाकिया अंदाज में कैप्शन देते हुए सोनू ने लिखा समटाइम्स सम स्टूडेंट्स आर सच क्विक लर्नर जैकलीन फ़र्नांडीज़। फाइनली आई फाउंड द डीओपी ऑफ माय नेक्स्ट फ़िल्म।

Full View

Tags:    

Similar News