एक बार फिर जरुरतमंदों के लिए खड़े हुए सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वह गरीबों को रोजगार दिलाएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-16 14:30 GMT
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वह गरीबों को रोजगार दिलाएंगे।
सोनू सूद ने पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान हुये लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी। सोनू एक बार फिर से गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा, "लॉकडाउन हो या न हो, आपके रोजगार की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए।"
सोनू ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "कोशिश जरूर करूंगा।" साोनू सूद ने साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया हैं और एप भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से कोई भी शख्स नौकरी पा सकता है।