सोनिया ने रिपोर्ट पर लिया एक्शन, गहलोत के करीबियों को भेजा कारण बताओ नोटिस

राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बाद पार्टी ने भी कार्रवाई की है;

Update: 2022-09-28 03:36 GMT

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बाद पार्टी ने भी कार्रवाई की है। पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार  को सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी।

जिसके बाद कांग्रेस की अनुशासन समिति ने बगावत के सूत्रधार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों को गंभीर अनुशासनहीनता के मामले में राज्य के मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी और आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेद्र राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

इससे पहले कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ए.के. एंटनी को दिल्ली बुलाया गया।

साथ ही सचिन पायलट मंगलवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और उनके आलाकमान से मुलाकात की भी संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News