कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सोनिया की चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल तक इस योजना को नज़रअंदाज़ किया और फिर 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की जिसके तहत राशि को छह हज़ार से घटाकर 5000 कर दिया गया;

Update: 2019-11-28 01:35 GMT

नr दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राज्य में हर गर्भवती महिला तथा स्तनपान कराने वाली माता के बैंक खाते में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 6000 रुपये पहुंचे।

श्रीमती गांधी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 2013 में इस अधिनियम को पारित किया था और उसके तहत गर्भवती महिला तथा स्तनपान कराने वाली माता के खाते में यह राशि देने को कहा गया था लेकिन मोदी सरकार ने इसे बदलकर ऐसी महिलाओं के साथ अन्याय किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल तक इस योजना को नज़रअंदाज़ किया और फिर 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की जिसके तहत राशि को छह हज़ार से घटाकर 5000 कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सिर्फ 22 प्रतिशत महिलाओं को मिला और उन्हें 2017-18 की इस योजना के तहत सिर्फ एक ही क़िस्त मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों का हर मुख्यमंत्री राज्य की सभी गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली माता को 6000 रुपये देना सुनिश्चित करे।

Full View

Tags:    

Similar News