मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल और सोनिया गांधी
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर जारी नेतृत्व संकट के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यों कि लोकसभा चुनाव के समय भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच काफी तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगे थे। बतादें कि मोदी 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्रीमती गांधी और डॉ सिंह इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। श्रीमती गांधी और डॉ सिंह श्री मोदी के पहले कार्यकाल में भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उस समय श्रीमती गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में समारोह में शिरकत की थी।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है। गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद उपजे हालातों के कारण उनके इस समारोह में शामिल होने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है।
गांधी ने पिछले सप्ताह कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति को लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी।