सोनिया ने जताया एसपीजी का आभार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके परिवार के सदस्यों को अचूक सुरक्षा देने के लिए विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) का आभार जताया है और इसे एक असाधारण बल करार दिया है;

Update: 2019-11-10 01:08 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके परिवार के सदस्यों को अचूक सुरक्षा देने के लिए विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) का आभार जताया है और इसे एक असाधारण बल करार दिया है।

श्रीमती गांधी ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पिछले 28 साल से उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा देख रहे एसपीजी ने अत्यधिक पेशेगत तरीके से तथा समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।

उन्होंने कहा कि एसपीजी एक उत्कृष्ट बल है। इसके सदस्य असाधारण साहस के धनी हैं और सौंपे गये हर दायित्व का पेशेगत तरीके से निर्वहन करने की असामान्य क्षमता रखते हैं। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एसपीजी की कार्यशैली की प्रशंसा की और उसके प्रति आभार जताया है।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके परिवार को वर्षों तक सुरक्षा देने के लिए एसपीजी के कर्मियों का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, “ मेरी और मेरे परिवार की वर्षों तक सुरक्षा में लगे रहे एसपीजी के मेरे भाई और बहिनों का बहुत-बहुत शुक्रिया। आपके समर्पण, आपके सहयोग तथा आप लोगों से मिले प्यार और सौहार्द के लिए धन्यवाद। आप लोगों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”

Full View

Tags:    

Similar News