सोनिया ने की दिल्ली में शांति बनाए रखने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को दिल्ली की जनता से सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने और देश को धर्म-मज़हब के आधार पर बाँटने वाली फ़िरकापरस्त ताक़तों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील की;

Update: 2020-02-25 01:42 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को दिल्ली की जनता से सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने और देश को धर्म-मज़हब के आधार पर बाँटने वाली फ़िरकापरस्त ताक़तों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील की।

श्रीमती गांधी ने यहाँ जारी वक्तव्य में हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल की मृत्यु पर गहरा शोक और दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया की किसी भी प्रकार की हिंसा का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत में कोई स्थान नहीं हो सकता और देश में उन ताक़तों की कोई जगह नही जो अपनी सांप्रदायिक और विभाजनकारी विचारधारा को भारतवर्ष पर थोपना चाहते हैं।

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच आज सुबह हिंसक झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य घायल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News