'नामकरण' में अब सोनी सिंह नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगी
टेलीविजन धारावाहिक 'नामकरण' में सकारात्मक भूमिका में प्रवेश करने वाली अभिनेत्री सोनी सिंह अब इसमें नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगी
By : एजेंसी
Update: 2018-01-17 17:40 GMT
मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक 'नामकरण' में सकारात्मक भूमिका में प्रवेश करने वाली अभिनेत्री सोनी सिंह अब इसमें नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगी।
सोनी ने कहा, "मैंने 'नामकरण' में सुनहरी नामक किरदार निभाया था, जो बेहद मजाकिया है। वह बहुत प्यारी है, जिसे खुद से काफी प्यार है। उसे नाचना पसंद है और वह बॉलीवुड नायिकाओं से अपनी तुलना करती है।
सुनहरी का किरदार बेहद सकारात्मक था, लेकिन अब मैं नकारात्मक भूमिका में दिखूंगी"
'नामकरण' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।