सोनभद्र :विवाहिता ने लगाया फांसी

काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो झांक कर देखा गया तो वह छत में लगे हुक के सहारे लटक रही थी;

Update: 2018-10-15 20:22 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में शोनभद्र के पीपरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया की शिवा पार्क निवासी 22वर्षीय अंजना पत्नी अरुण कुमार बीते कुछ माह से अपने मायके में रह रही थी।

 उसकी शादी मिर्जापुर जिले के मड़िहान में हुई थी। मायके वालों का कहना था कि वह अपनी शादी से नाखुश थी। घर में विवाद होने के बाद वह अपने आपको कमरे में बंद कर लेती थी।

आज सुबह भी कुछ विवाद होने पर उसने कमरा बंद कर लिया दोपहर में जब उसकी बहन स्कूल से वापस आई तो काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो झांक कर देखा गया तो वह छत में लगे हुक के सहारे लटक रही थी।

घरवालों ने किसी तरह जब दरवाजा खोला और उसे निचे उतारा तब तक वह मर चुकी थी।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News