सोनाली बेंद्रे को कैंसर, न्यूयॉर्क में चल रहा इलाज

बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने  आज सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया ।;

Update: 2018-07-04 13:52 GMT

नई दिल्ली । बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने  आज सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया । उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर खुद को कैंसर होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं। और न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्होंने लिखा है कि उनकी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स उनका पूरा ध्यान रख रहे

और उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है ..... "कभी-कभी जब आपको कोई उम्मीद नहीं होती तो जिंदगी आपको गुगली देती है. हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है. हमें अबतक इसके बारे कुछ पता नहीं था. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे करीब हैं. सभी मुझे सपोर्ट कर रहे हैं और ख्याल रख रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं और सभी का शुक्रिया करती हूं. इस सबसे लड़ने का इससे बेहतर तरीका कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता. मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं. मैं आशावादी हूं और रास्ते में आने वाली हर मुसीबत से डटकर लड़ूंगी. अब तक के सफर में अपनों के प्यार और सपोर्ट ने मेरी मदद की है. इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं."

pic.twitter.com/KK2blEEz6L

— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018


 

 

Tags:    

Similar News