दामाद ने सास ससुर पर डाला तेजाब, आरोपी गिरफ्तार
बाहरी उत्तरी दिल्ली जिले में एक दामाद ने सास ससुर के ऊपर तेजाब डाल दिया। हमले में ससुर बाल-बाल बच गये, जबकि सास झुलस गई
By : एजेंसी
Update: 2020-04-22 09:10 GMT
नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली जिले में एक दामाद ने सास ससुर के ऊपर तेजाब डाल दिया। हमले में ससुर बाल-बाल बच गये, जबकि सास झुलस गई। आरोपी हमलावर को पकड़ लिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने समयपुर बादली थाने में केस दर्ज किया है। घटना के पीछे घरेलू कलह पता चली है, जो महिला गंभीर रुप से झुलसी है उसकी उम्र 60 साल है। पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया है।
आरोपी गिरफ्तार हमलावर का नाम दिलीप (38) है। पता चला है कि आरोपी दिलीप प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के बाद से ही वो पत्नी पर अत्याचार करता था। इस बात पर सास ससुर, दिलीप को डांट देते थे। इसी से आरोपी खफा रहता था।