बस्ती में ट्रक की नीचे दबकर बेटे की मृत्यु, मां घायल

उत्तर प्रदेश में बस्ती के गौर क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दबकर मोटरसाइकिल सवार बेटे की मृत्यु हो गयी तथा उसक मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।;

Update: 2020-06-27 13:37 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के गौर क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दबकर मोटरसाइकिल सवार बेटे की मृत्यु हो गयी तथा उसक मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया है कि वाल्टरगंज क्षेत्र के पंढरी गांव निवासी शिवदत्त शुक्ल (30) शुक्रवार शाम को अपनी मां सत्यवती के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था। इस बीच गौरा क्षेत्र में अचानक एक गिट्टी लदा ट्रक पलट गया उसके नीचे दबकर शिवदत्त शुक्ल की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गयी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल उसकी मां को इलाज के लिए बस्ती जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है|
 

Full View

Tags:    

Similar News