कुछ किरदार जिंदगीभर आपके साथ रहते हैं: श्रद्धा कपूर
फिल्म 'आशिकी 2' के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फिल्म की पांचवीं सालगिरह पर खुशी जाहिर की और कहा कि कुछ कहानियां ताउम्र साथ रहती हैं;
मुंबई। फिल्म 'आशिकी 2' के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फिल्म की पांचवीं सालगिरह पर खुशी जाहिर की और कहा कि कुछ कहानियां ताउम्र साथ रहती हैं।
श्रद्धा ने 'आशिकी 2' में आरोही की भूमिका निभाई थी। यह एक ऐसा किरदार है जो न सिर्फ श्रद्धा के साथ ताउम्र रहेगा, बल्कि युवाओं के बीच भी इसकी अमिट छाप है।
आरोही का चरित्र आज भी प्रशंसकों के दिलो-दिमाग में ताजा है, इसीलिए श्रद्धा आज भी कहीं जाती हैं तो उन्हें आरोही के नाम से पुकारा जाता है।
'आशिकी 2' के बेमिसाल पांच साल पूरे होने पर श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट के साथ पुरानी यादें ताजा की हैं। उन्होंने फिल्म के पोस्टर की तस्वीर के साथ लिखा, "कुछ फिल्में, कहानियां और किरदार जिंदगीभर आपके साथ रहते हैं। मेरे लिए 'आशिकी 2' उन्हीं में से एक है।"
#5YearsOfAashiqui2 thank you to the entire team and to all of you for all the love. @mohit11481 @MaheshNBhatt @shufta20 @VisheshFilms These memories are truly very special ❣
'आशिकी 2' से जुड़ी मीठी यादें देने के लिए श्रद्धा ने फिल्म के सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर का भी दिल से धन्यवाद किया है।
श्रद्धा जल्द ही 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'स्त्री' और अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आएंगी।