सोमालिया में दो दिनों के संघर्ष में 50 लोगों की मौत

 सोमालिया में बीते दो दिनों में संघर्षो में 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-10-25 11:42 GMT

मोगादिशू।  सोमालिया में बीते दो दिनों में संघर्षो में 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हो गए।

सूल क्षेत्र के गवर्नर अबदिराशिद हुसैन अरब ने कहा कि यह झड़प भूमि विवाद को लेकर सोमवा को शुरू हुई थी।

अरब ने पत्रकारों को बताया, "दो विरोधी गुटों के के बीच महीने की बातचीत के बाद शांति समझौता होने के बाद धुनमे में यह संघर्ष हुआ।"

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बहुत तनाव है और आसपास के गांवों में और झड़पें हो सकती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News