सोमालिया: ड्रोन हमले में अल शबाब के कई आतंकवादी ढेर
दक्षिणी सोमालिया के तटीय शहर किसमायो के बाहरी क्षेत्र में ड्रोन हमले में अल शबाब के कई आतंकवादी मारे गए।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-17 14:16 GMT
मोगादिशू। दक्षिणी सोमालिया के तटीय शहर किसमायो के बाहरी क्षेत्र में ड्रोन हमले में अल शबाब के कई आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सैन्य अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि किसमायो से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर बेरहनी में अलशबाब के अड्डे पर हवाई हमलों में आतंकवादी मारे गए।
बेरहानी के स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार तड़के विस्फोट की आवाजें सुनी गईं।सैन्य अधिकारी ने बताया, "ये हवाई हमले उस स्थान पर किए गए, जहां आतंकवादी इकट्ठा हुए थे।"