कान्स में प्रदर्शित की जाएगी 'सोलो : ए स्टार वार्स स्टोरी'

अमेरिकी फिल्म 'सोलो : ए स्टार वार्स स्टोरी' अगले माह कान्स फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी;

Update: 2018-04-06 17:45 GMT

लॉस एंजेलिस।  अमेरिकी फिल्म 'सोलो : ए स्टार वार्स स्टोरी' अगले माह कान्स फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी। 

'डेडलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित फिल्म का प्रीमियर इसकी आधिकारिक रिलीज से 10 दिन पहले होगा। 

फिल्म का निर्देशन रॉन हावर्ड ने किया है।  यह फिल्म 2016 की 'रोग वन' का अगला संस्करण है। 

कान्स फिल्म महोत्सव आठ मई से 19 मई तक आयोजित होगा।
 

Tags:    

Similar News