सैनिक की पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के जहानागंज क्षेत्र में एक सैनिक की पत्नी से गोली मार कर आत्महत्या कर ली;
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के जहानागंज क्षेत्र में एक सैनिक की पत्नी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां बताया कि महुंवा ग्राम की निवासी नीरज सिंह (32) ने अपने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होने बताया कि मृतका का पति रामपाल सिंह झारखंड मे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का जवान है और छुट्टी बिताने के बाद पिछली तीन दिसम्बर को घर से डयूटी पर गया है। रामपाल की लाईसेंसी रिवाल्वर घर पर थी।
कल रात उसी रिवाल्वर से नीरज ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली जब उसके सास ससुर बाहर बैठ कर आग ताप रहे थे। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का का कारण स्पष्ट नही हो सका है।
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले का पता लगा रही है।