सिपाही अमित की शहादत हमेशा याद रहेगी: बैजल
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस के युवा जांबाज सिपाही अमित की कोरोना वायरस से मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ उसकी शहादत हमेशा याद रहेगी।;
नयी दिल्ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस के युवा जांबाज सिपाही अमित की कोरोना वायरस से मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ उसकी शहादत हमेशा याद रहेगी।
श्री बैजल ने गुरुवार को ट्वीट किया, “जाबांज सिपाही अमित की मृत्यु का समाचार सुनकर हार्दिक पीडा हुई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में उसकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा।”
श्री बैजल ने सिपाही अमित को महान जाबांज बताया और कहा, “अमित महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहे अग्रिम पंक्ति पुलिसकर्मियों का जांबाज योद्धा था जिसने कर्तव्य पालन के लिए जान की परवाह नहीं। मृतक अमित के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
अमित की मंगलवार को मृत्यु हो गई थी और बुधवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इक्कतीस वर्षीय अमित भारत नगर थाने में तैनात थे।