यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित भूमि पर चल रहा मिट्टी खनन का खेल

यमुना प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध मिट्टी खनन किये जाने का कारोबार खूब फल फूल रहा है;

Update: 2023-01-07 04:03 GMT

रबूपुरा। यमुना प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध मिट्टी खनन किये जाने का कारोबार खूब फल फूल रहा है। मानकों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में खनन माफिया चांदी काट रहे है।

सूत्रों के दावे अनुसार ऐसा नहीं है कि स्थानीय प्रशासन इससे अनभिज्ञ हो बल्कि आरोप है कि सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती। हाल ही में मामला चकबीरमपुर गांव का सामने आया है।

पुलिस से शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत कर दी। उधर पुलिस जांच करने पर खनन होते नहीं पाए जाने का दावा कर रही है। सोशल मीडिया पर शिकायत अनुसार सतेन्द्र नामक व्यक्ति का आरोप है गुरुवार रात गांव चकबीरमपुर (तनाजा) में खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसकी शिकायत ट्वीट कर उच्चाधिकारियों से भी की गई है।

वहीं बताया जाता है माफिया जिस भूमि पर खनन कर रहे हैं वह यमुना प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत आती है। उधर पुलिस का दावा है शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन वहां खनन होता नहीं पाया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो यह कोई नया मामला नहीं है।

पूर्व में भी खनन की शिकायतें की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा उल्टा शिकायतकर्ता पर ही दबाव बना दिया जाता है। खनन माफियाओं के विरुद्ध प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तक दर्ज कराई गई हैं लेकिन जांच के नाम पर पल्ला झाड़ लिया जाता रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News