मप्र में आठ साल के बाद सोबरन गिरफ्तार

फरारी काटने के लिए आठ साल से साधु के वेश में छिपा था सोबरन;

Update: 2018-10-03 13:05 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिला पुलिस ने एक ऐसे वारंटी को धरदबोचा है, जो पिछले आठ साल से साधु का वेश धरे था।
करैरा पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए गिरफ्तार वारंटी का नाम सोबरन सिंह परिहार बताया है।
सूत्रों ने बताया कि इसकी पिछले आठ साल से पुलिस को तलाश थी।

फरारी काटने के लिए आरोपी ने अपना रूप बदलकर साधु वेश धारण कर लिया था, जिससे यह पुलिस को भ्रमित कर सके। मुखबिर की सूचना पर कल शाम करैरा के पास से इसे गिरफ्तार किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News