जयपुर में अब तक 1 हजार 346 स्मार्ट फोन का हुआ वितरण

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया

Update: 2023-08-11 09:05 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया।

जिले में पहले तीन दिन तक पंजीकृत हुए 992 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण हुआ तो वहीं, बुधवार को भी 354 पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। इस तरह अब तक जयपुर जिले में योजना के तहत 1 हजार 346 महिलाओं को स्मार्ट फोन की सौगात दी जा चुकी है।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के पहले चरण के तहत आगामी 30 सितंबर तक जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वहीं, 22 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News