हिमपात के बाद लद्दाख-कश्मीर राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर के ऊँची पहाड़ियों में हिमपात आैर बारिश के बाद लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग छह माह के लिये बंद कर दिया गया।

Update: 2017-01-04 16:57 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के ऊँची पहाड़ियों में हिमपात आैर बारिश के बाद लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग छह माह के लिये बंद कर दिया गया जबकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य तरीके से चल रहा है।

भारी बर्फबारी के कारण ऐतिहासिक मुगल रोड, बांदिपोरा को सीमावर्ती गुरेज शहर से जोड़ने वाले मार्ग सहित कई अन्य मार्गों को बंद किया गया है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने वाली तीन सौ किलोमीटर लंबी श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जवाहर सुरंग और बनिहाल में सड़क पर तीन से चार इंच तक बर्फ जमीं है लेकिन इस मार्ग पर दोनों ओर से यातायात सुचारु रूप से चालू है।

उन्होंने कहा कि जम्मू से विभिन्न इलाकों के लिए अावश्यक वस्तुओं को ले जा रहे ट्रकों को कश्मीर घाटी के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि घाटी के पीर-की-गली सहित दूसरे इलाको में भारी हिमपात के कारण जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ के साथ दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड कल से बंद कर दिया गया है।

इस मार्ग के अप्रैल-मई तक खुलने की संभावना काफी कम है। भारी हिमपात और फिसलन भरी सड़क के कारण कश्मीर से लद्दाख क्षेत्र को जोड़ने राष्ट्रीय राजमार्ग को कल से बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड (जोजिला दर्रे) कल भी बंद रहेगा। हालांकि, लेह और कारगिल जैसे सीमावर्ती शहरों को जाेड़ने वाला राजमार्ग यातायात के लिये खुला है। हालांकि मार्गों की स्थिति की दैनिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News