बिहार में हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहार में कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव से पुलिस ने एक तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 13:21 GMT
भभुआ । बिहार में कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव से पुलिस ने एक तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर इटाढ़ी गांव निवासी और तस्कर विकास कुमार के घर कल देर रात छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से एक पिस्तौल, एक एयर गन और कुछ कारतूस और 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।