गाजियाबाद में तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख की पहाड़ी चरस बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ और गाजियाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह एक सदस्य को गाजियाबाद निवाडी इलाके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 832 ग्राम चरस बरामद की;

Update: 2021-03-27 01:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और गाजियाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह एक सदस्य को गाजियाबाद निवाडी इलाके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 832 ग्राम पहाडी चरस बरामद की, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 80 लाख रूपये आंकी गई है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से विभिन्न जिलों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। उन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न

टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में एसटीएफ गौतमबुद्धनगर फील्ड इकाई के निरीक्षक सौरभ विक्रम सिंह की टीम को सूचना संकलन के लिए लगाया गया था ।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल रात करीब सवा दस बजे गाजियाबाद केे निवाडी इलाके में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने नहर पुल के पास से बागपत जिले के दोघट इलाके के टिकरी निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो 832 ग्राम पहाड़ी चरस बरामद की। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ पर बताया कि वह लगभग 03 साल से मादक पदार्थ की तस्करी के धंधे में सक्रिय है और वह पहाडी चरस को उत्तरकाॅशी (उत्तराखण्ड) के पहाडी क्षेत्र से 80 हजार रूपये प्रति किलो की दर से खरीदकर लाता है और एनसीआर क्षेत्र में एक लाख 80 हजार रूपये प्रति किलों के हिसाब से बेचता है।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ मेें सचिन कुमार ने बताया कि वह पहली बार पकडा गया है, इससे पहले कभी पकडा नही गया है।
गौरतलब है कि सचिन कुमार से बरामद पहाडी चरस की अन्तर्राष्ट्रीय स्तार पर इसकी कीमत लगभग 30 लाख रूपया प्रति किलो ग्राम है। सचिन कुमार से इस सम्बन्ध में और जानकारी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News