राहुल गांधी के बढ़ते रीट्वीट पर स्मृति का तंज

 पिछले कुछ वक्त से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीटर पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं;

Update: 2017-10-21 18:03 GMT

नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीटर पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। जिसने ट्वीटर पर राहुल को लोगों का फेवरेट बना दिया है। तभी लोग राहुल गांधी के कुछ ट्वीट्स को सबसे ज्यादा रिट्वीट कर रहे हैं। राहुल के ट्वीट में अप्रत्याशित उछाल को लेकर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर तंज कसा है।

आपको बता देें कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी कि पिछले कुछ महीनों ने ट्वीटर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। राहुल के कई ट्वीट्स को लोगों ने सबसे ज्यादा  रिट्वीट किया है। इस मामले में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है।

लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जमकर मिल रहे रिट्वीट पर बीजेपी को हज़म नहीं हो रहे है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि क्या राहुल गांधी रूस, इंडोनेशिया या कजाकिस्तान जाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल के ट्वीट को विदेशों से फर्जी अकाउंट्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करने वाले कई ट्विटर हैंडर विदेशी हैं। राहुल गांधी के ट्वीट को कजाकिस्तान, रूस और इंडोनेशिया में रिट्वीट किया जा रहा है। जिसके लेकर अब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर प्रहार किया है।

Perhaps @OfficeOfRG planning to sweep polls in Russia, Indonesia & Kazakhstan ?? #RahulWaveInKazakh https://t.co/xVanl2mKGh https://t.co/Yhl1oAGqOg

— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 21, 2017

 

Full View

Tags:    

Similar News