अवैध शराब के साथ 4 महिलाएं सहित 6 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल की रेलवे पुलिस ने ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी करने वाली चार महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस हजार रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 01:31 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल की रेलवे पुलिस ने ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी करने वाली चार महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस हजार रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार पांढुर्ना रेलवे माल गोदाम के पास कल कुछ महिलाओं और दो युवक संदिग्ध व्यक्ति नजर आये और पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ करने और समान की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब के 6 बैग बरामद हुए, जिसमें 20 हजार रुपए की शराब बरामद की गयी। यह सभी आरोपियों संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर जाने वाले थे।
पकड़े गए आरोपी जबलपुर निवासी के रहने वाले हैं।