सोमालिया में बम धमाको से छह की मौत 13 घायल
सोमालिया नब्बे के दशक से ही गृहयुद्ध में फंसा हुआ है। आतंकवादी संगठन अल-कायदा के आतंकवादी सोमालिया में शरिया कानून थोपने के लिए हमलों को अंजाम देते रहे हैं;
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक बम धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सोमालिया के रेडियो दालसन स्टेशन ने अपने ट्विटर पर लिखा कि देश की राजधानी स्थित नेशनल थियेटर ऑफ सोमालिया के नजदीक विस्फोटकों से भरी कार में धमाका हुआ।
Update Dalsan reporters reported a car filled with explosives was detonated at a security checkpoint near National Theater in #Mogadishu
At least 6 people were killed and more than 13 others injured pic.twitter.com/EqwPiwyqGb
सोमालिया नब्बे के दशक से ही गृहयुद्ध में फंसा हुआ है। आतंकवादी संगठन अल-कायदा के आतंकवादी सोमालिया में शरिया कानून थोपने के लिए हमलों को अंजाम देते रहे हैं।