यूपी: जौनपुर में सड़क दुर्घटना,  छह लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश मे जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला सहित तीन घायल हो गए;

Update: 2018-07-22 11:20 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश मे जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला सहित तीन घायल हो गए ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौमुहानी के पास जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो मोटरसाइकिलों और दो साइकिलों काे अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।

हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रेलर को फूंक दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News