प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर युवक से ठगे छह लाख रुपए

भंगेल में प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर एक युवक से छह लाख रुपए ठग लिए गए;

Update: 2018-01-05 13:34 GMT

नोएडा। भंगेल में प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर एक युवक से छह लाख रुपए ठग लिए गए। युवक का आरोप है कि जब वह प्लॉट की चारदिवारी कराने के लिए प्लॉट पर पहुंचे तो उन्हें मामले का पता चला। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली फेज-2 पुलिस से शिकायत की है। 

मूलरूप से मुजफ्फरपुर बिहार निवासी राकेश पांडेय भंगेल में किराए के मकान में रहते हैं। वह सुरजपुर स्थित एक बाइक कंपनी में इंजीनियर हैं। दो माह पहले ककराला गांव निवासी मनोज ने उन्हें भंगेल में एक 150 गज का प्लॉट दिखाया।

मनोज ने राकेश को प्लॉट की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई। राकेश का आरोप है कि मनोज ने प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर ब्याने के तौर पर उससे छह लाख रुपए ले लिए। वह सोमवार को प्लॉट की चारदविारी कराने के लिए प्लॉट पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया। जब उन्होंने लोगों को रजिस्ट्री दिखाई तो उन्होंने बताया कि यह फर्जी है।

राकेश का आरोप है कि पैसा लेने के बाद से मनोज फरार चल रहा है। ककराला स्थित उसके घर पर भी वह नहीं है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News