कर्नाटक में बस में आग लगने से छह घायल
कर्नाटक के विजयपुरा में शनिवार को एक यात्री बस में आग लगने से छह लोग झुलस गये।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-14 16:29 GMT
तुमकरू। कर्नाटक के विजयपुरा में शनिवार को एक यात्री बस में आग लगने से छह लोग झुलस गये।
पुलिस के अनुसार यह हादसा पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच ओरकेरे गांव के निकट हुआ जिसमें छह लोग झुलसे हैं और उनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में अन्य यात्री आग लगने के तुरंत बाद बस से उतरने में कामयाब हो गये।
सूत्रों के मुताबिक बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और आग बस के शयन-यान में उस समय लगी जब अधिकतर यात्री नींद में थे।
आग लगने की घटना के तुरंत बाद बस चालक और कंडक्टर अन्य यात्रियों को घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि तुमकुरु पुलिस ने मामले को दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।