हरदोई मुठभेड़ में गोकशी करने वाले गिरोह सरगना समेत छह गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बघौली कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गोकशी करने वाले गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।;
हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बघौली कोतवाली क्षेत्र में गोकशी करने वाले गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरदोई पुलिस को गोकशी करने वाले के बघौली कोतवाली के उमरापुर गांव के पास होने की सूचना मिली । इस पर बघौली पुलिस और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक सवार लाेगों को घेर लिया। खुद को घिरा देख उन लोगों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी जिसमें सिपाही बृजेश कुमार सोनी घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें मुजफ्फरनगर निवासी शफीक कुरैशी गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस ने शफीक के अलावा उसके साथी इटावा निवासी इमरान ,उसके भाई सलमान,तौहीर और रामपुर निवासी दानिश और लखीमपुर निवासी सलमान बंजारे को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस उनके ट्रक में लदे 35 गोवंश के अलावा एक कार, मिनी ट्रक ,दो तमंचे और गाय काटने के छुरे भी बरामद किए। पकड़े गए आरोपी इन वाहनों के जरिये आवारा गोवंशों को पकड़ कर गैर प्रान्तों में उनकी तस्करी करते है। पुलिस ने घायल गोकश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।