दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है: दिल्ली पुलिस
दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने से दिल्ली के भी कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं;
नई दिल्ली। दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने से दिल्ली के भी कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके अगले दिन शनिवार को दिल्ली में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम जारी हैं।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है। शहर में कहीं भी डेरा समर्थक जुटे हुए नहीं हैं और शुक्रवार से हिंसा की कोई भी घटना दर्ज नहीं हुई।"शहर और इसके आसपास सुरक्षाबलों की उचित तैनाती की गई है।
As the situation unfolds and based on the intelligence inputs, decision to review prohibitory orders under 144 CrPC shall be taken later.
Situation in Delhi is under control. There is no gathering and no incident of violence reported since yesterday. Adequate force deployed.
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने कहा, "खुफिया जानकारियों के आधार पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेशों की समीक्षा पर बाद में फैसला लिया जाएगा।"दिल्ली में उत्तरी और मध्य पुलिस जिलों को छोड़कर राज्य में धारा 144 लागू है। इसके तहत किसी भी स्थान पर चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।
गौरतलब है कि पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराया था। इस दौरान दिल्ली में उपद्रवियों द्वारा 12 बसों और रेलगाड़ी की दो बोगियों में आग लगा दी गई थी।