कमलनाथ के आग्रह पर सीतारमण ने दो प्रतिशत टीडीएस खत्म किया

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि उपज बाजार समितियों द्वारा व्यक्त चिंता के मद्देनजर एक करोड़ रूपये से अधिक राशि के नगद भुगतान पर दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती न किए जाने का निर्णय लिया है;

Update: 2019-09-17 06:40 GMT

भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसीएस) द्वारा व्यक्त चिंता के मद्देनजर एक करोड़ रूपये से अधिक राशि के नगद भुगतान पर दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती न किये जाने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों को उनकी उपज का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी केन्द्रीय वित्त मंत्री से दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती नहीं किए जाने का आग्रह किया था। कृषि उपज बाजार समितियों के तहत कार्यरत एजेन्ट्स को एक करोड़ रूपये से अधिक के नगद भुगतान में दो प्रतिशत टीडीएस नहीं देना होगा। इस कदम से किसानों और कृषि क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Full View

Tags:    

Similar News