चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

करीब दो महीने लंबी चली जांच में एसआइटी ने 4700 पन्नों की केस डायरी तैयार की है।;

Update: 2019-11-06 13:09 GMT

शाहजहांपुर । पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे चिन्मयानंद पर लगे कानून की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों और उनसे रंगदारी मांगे जाने के मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी ।

करीब दो महीने लंबी चली जांच में एसआइटी ने 4700 पन्नों की केस डायरी तैयार की है। इसके अलावा दोनों मामलों में करीब 20-20 पन्नों की अलग चार्जशीट तैयार की है। जिससे कोर्ट को सुविधा हो सके। बुधवार को एसआइटी दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद को साथ लेकर सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने पहुंची। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात था।

सीजेएम कोर्ट में चिन्मयानंद की पेशी के बाद उनको जेल में वापस भेज दिया गया । उसके बाद रंगदारी की आरोपी छात्रा, उसके दोस्त संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। अब गुरुवार को एसआइटी इलाहाबाद उच्च न्यायालय अपना जवाब दाखिल करेगी और 28 नवंबर को उच्च न्यायालय में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।


Full View

Tags:    

Similar News