एसआईटी ने खंगाले सिम्स में दस्तावेज

सन् 2013 में सिम्स में 400 पदों में भर्ती में हुए फजीवाड़े कीजांच करने आज एसआईटी की चार सदस्यीय टीम आज सिम्स पहुंची और दस्तावेज को कब्जे लेकर जांच शरू की;

Update: 2018-04-18 12:34 GMT

बिलासपुर। सन् 2013 में सिम्स में 400 पदों में भर्ती में हुए फजीवाड़े कीजांच करने आज एसआईटी की चार सदस्यीय टीम आज सिम्स पहुंची और दस्तावेज को कब्जे लेकर जांच शरू की।

सिम्स में एसआईटी की चार सदस्यीय टीम आज जांच के लिये पहुंची है। टीम के सदस्यों सभी दस्तावेजों की जांच की। 2013 में सिम्स में फर्जी भर्ती मामले को लेकर एसआईटी की टीम सिम्स पहुंची।

सिम्स चिकित्सा अधीक्षक डा. रमणेश मूर्ति ने बताया कि 2013 सिम्स में फर्जी भर्ती मामले को लेकर एसआईटी की टीम आज सिम्स पहुंची। जहां विभिन्न दस्तावेज की जांच उनके द्वारा की जा रही है। एसआईटी की टीम में आर के टंडन, दीपक अग्रवाल, डा. बसंत महेश्वरी, प्रशासनिक अधिकारी महेश धीवर जांच के लिये आये हैं।

वहीं जांच टीम के लिये प्रस्तुतकर्ता अधिकारी डा. बी पी सिंह को बनाया गया है। जो टीम के सदस्यों को समस्त मांगे गये जानकारियां दे रहे हैं। डा. मूर्ति ने यह भी कहा कि एसआईटी की टीम स्वतंत्र रुप से अपना कार्य व जांच कर रही हैं।

ज्ञात हो कि सिम्स में 2012-13 में विभिन्न पदों पर फर्जी भर्ती हुये थे। जिसमें कई लोगों द्वारा अपने रिश्तेदारों व अयोग्य लोगों का फर्जी भर्ती हुई थी जिसमें कई लोगों द्वारा अपने रिश्तेदारों व अयोग्य लोगों को फर्जी भर्ती कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News