सिसोदिया ने जावड़ेकर को लिखा पत्र

दिल्ली के शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसेादिया ने आज मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नो डिटेंशन पॉलिसी पर मंत्रिमंडल के फैसले पर जहां सहमति जताई वहीं उम्मीद जताई;

Update: 2017-08-04 00:32 GMT

दिल्ली के शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसेादिया ने आज मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नो डिटेंशन पॉलिसी पर मंत्रिमंडल के फैसले पर जहां सहमति जताई वहीं उम्मीद जताई कि भविष्य में शिक्षा के स्वरूप को लेकर केंद्र सरकार सभी पहलू जहां स्पष्टï करेगी वहीं उन्होंने मौजूदा आकलन पद्धति पर भी विचार करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बच्चों को भविष्य के अनुरूप तैयार करने के लिए बहुत कुछ करना होगा तभी उन्हें आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने सटीक शब्दों में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी नीति व कार्यान्वयन स्तर पर अंतर है और इसे दूर किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News